राफेल की फाइल गायब हो गयी थी,रक्षा मंत्रालय से,पता नही मिली भी फिर या नहीं..
अब माल्या की फाइल गायब हो जाती है सुप्रीम कोर्ट से…!

और उधर रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर फाइल अपलोड होती है भारत की धरती पर चीनी घुसपैठ की,और जब विपक्ष पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगा हमले करता है तब फाइल डिलीट हो जाती है,वेबसाइट से गायब हो जाती है!

नेहरू जी …यह सब अच्छी बात नहीं है,जो आप गुपचुप जाने कौन से आसमानी रूहानी ताकत से कर रहे यह सब…

जो 70 सालों में कभी नहीं हुआ वह सब करनेवाले महा पराक्रमी 56 इंची परम सत्यवादी हरिशचंद्र समान,भक्ति में परीक्षित समान,एंटायर पोलिटिकल साइंस के प्रकांड विद्वान हमारे परम तेजस्वी पीएम साहब के विकास की गति के मार्ग में रोड़े न अटकावें सर…

हम सब विश्व गुरु बनने की राह पर खूब तेज गति से अग्रसर है …आप खुश होइए और डिस्कवरी ऑफ इंडिया पार्ट 2 लिखिए स्वर्ग से निहारते हुए …राम राम सर..फिर मिलेंगे,त बतियाएंगे..! अभी जमाने के रंग में रंग के मैं भी चालीसा बाँच लूँ थोड़ी..समझा करिये सर…जमाने के संग चलना पड़ता है ..!

रंजन कुमार

Similar Posts