भारत चीन सीमा पर तनाव चरम पर है! अगर यह पहले झड़प और फिर भारत चीन युद्ध मे परिणत हुआ तो क्या यह विश्व युद्ध का भी कारण बनेगा क्योंकि कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार समझ उसकी साजिश से खफा हैं सब …
परिस्थितियां गम्भीर हैं और देश मुसीबतों से जूझ रहा है..! जाहिर है सरकार गलती कर चुकी है मजदूरों के मामले में और हर तरफ बदइंतजामी का आलम है !
जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए जो सम्भव हो वह भरसक मदद कर एक दूसरे की तकलीफें अभी कम करने पर ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा खुश रहें, कोरोना के लॉकडाउन का साइड इफेक्ट डिप्रेशन के रूप में भी सामने आने लगा है!
रंजन कुमार