Krishna Radha
 
बिगड़ी बात बने
सब तेरे नाम से ..
राधा मिलन करा दो
मेरा श्याम से ..
ओ माता मिलन करा
दो मेरा श्याम से !
 
पावन तट हो यमुना का ,
और कदम्ब की छाया हो !
 
गूंजे तान मधुर मुरली की
सामने मुरलीवाला हो !!
 
चर्चा करना मेरा
जाके घनश्याम  से ,
ओ माता मिलन करा
दो मेरा श्याम से !
 
मुरली तान में खोया – खोया ,
वृन्दावन का उपवन हो !
 
सुर-सागर में खोया सा ,
मस्त हो रहा मधुवन हो !!
 
मैं सो जाऊ सदा – सदा को
चरणों में तेरी आराम से ..
 
राधा मिलन करा
दो मेरा श्याम से ..
ओ माता मिलन करा
दो मेरा श्याम से !!..
 
– रंजन कुमार

Similar Posts