Download Baba’s Photo
Bhajan Lyrics
तुमको तो मेरी नैया अब पार लगाना होगा,
जब अपना बनाया है.. रिश्ता तो निभाना होगा!
तुमको तो मेरी नैया अब पार लगाना होगा.!!
गुरुवर तेरी राहों में चल सकूँ मैं यह बल दो,
भय से मुझे निर्भय कर.. यह जनम सफल कर दो!
गुरुवर तेरी राहों में चल सकूँ मैं यह बल दो,
भय से मुझे निर्भय कर.. यह जनम सफल कर दो!
एक आस लगी तुम पर, विश्वास निभाना होगा..
तुमको तो मेरी नैया अब पार लगाना होगा,
जब अपना बनाया है.. रिश्ता तो निभाना होगा.!!
अवगुण मुझमे लाखों.. इनको चित्त मत लाना,
सुंदर हो मेरा जीवन.. तुम ज्योति जला जाना,
अवगुण मुझमे लाखों.. इनको चित्त मत लाना,
सुंदर हो मेरा जीवन.. तुम ज्योति जला जाना,
तेरे शरणागत हम, चरणों में बिठाना होगा..
तुमको तो मेरी नैया अब पार लगाना होगा,
जब अपना बनाया है.. रिश्ता तो निभाना होगा.!!
कितने युग बीत गये.. पाया तब यह जीवन,
तेरे नाम से ओ गुरुवर सुरभित है यह तन मन!
कितने युग बीत गये.. पाया तब यह जीवन,
तेरे नाम से ओ गुरुवर सुरभित है यह तन-मन!
तुम हो रहबर मेरे.. मुझको अपनाना होगा!
तुमको तो मेरी नैया अब पार लगाना होगा,
जब अपना बनाया है.. रिश्ता तो निभाना होगा.!!
तेरे चरणों की रज का प्रभु मैं अभिलाषी हूँ,
शरणागत हूँ तेरे.. जग का उपहासी हूँ!
तेरे चरणों की रज का प्रभु मैं अभिलाषी हूँ,
शरणागत हूँ तेरे.. जग का उपहासी हूँ!
तुम कृपानिधान भगवन.. कृपा बरसाना होगा,
तुमको तो मेरी नैया अब पार लगाना होगा,
जब अपना बनाया है.. रिश्ता तो निभाना होगा.!!
Baba Neeb Karori Ji Maharaj
Bhavanjanli – Track 01!
Ranjan Kumar ©
Copyright – All rights reserved!
Don’t publish or reproduce in any album
Without proper permission from the author!
Play Bhajan
Download Mp3
Tumko To Meri Naiyaa Ab Parr Lagana Hoga.mp3
Download PDF
Tumko To Meri Naiyaa Ab Parr Lagana Hoga.pdf
Related Articles:
- मैं और मेरे बाबा नीब करोरी ( महासमाधि के बाद बाबा के चमत्कार की सच्ची आलौकिक घटना )
- जीवन की हर परेशानी को दूर कर सकता है बाबा नीब करौरी जी का बताया हनुमान जी का अमोघ मन्त्र
- बाबा नीब करोरी जी महाराज – एक अद्भुत अलौकिक व्यक्तित्व वाले विरले संत