रुह तक को भिंगोकर
जो जीवन महका दे,
ऐसे इश्क के अहसास से
अभी तक अनजान है वह !
कभी तो एहसास होगा,
क्या मिल गया था उसे..
यूँ ही अचानक उपहार में ,
उस बेवकूफ लड़की को ..!
जिसे जाने और क्या क्या
पाने की ललक रख,
उसने सब यूँ ही खो दिया ..
वो एक बेवकूफ लड़की !!
– रंजन कुमार
बहुत सुंदर👍👍👍