फुर्सत में हैं का ..फुर्सत में ..? पूरे फुर्सत में होंगे हमको मालूम है !
बिजी भी कहियेगा तो भी हम मानेंगे कि बिजी विदाउट एनी वर्क..!
सब व्यस्त हैं,और अगर पूछ लो क्या किया दिनभर लिखके हिसाब दो,तो बड़ा सा शून्य मिलेगा..!
चुप करो यारों यह कहना कि बहुते व्यस्त हैं ..थोड़ी थोड़ी देर में व्हाट्स अप्प खोलते हैं ,थोड़ी थोड़ी देर में ट्वीटर और फेसबुक ..और कहते हैं कि व्यस्त हैं बहुत ..पाखंडी कहीं के !
इसलिए खुल के कह के बोलके एलान कर के बुला रहा हूँ ..आइये न, बकलोली की जाय थोड़ी आज …
फेसबुकिया बकलोली .. टवीटर वाली बकलोली .. वही CBI वाले वर्मा जी पर …हॉट टोपिक हैं उ अभी ..!
बिजी भी कहियेगा तो भी हम मानेंगे कि बिजी विदाउट एनी वर्क..!
सब व्यस्त हैं,और अगर पूछ लो क्या किया दिनभर लिखके हिसाब दो,तो बड़ा सा शून्य मिलेगा..!
चुप करो यारों यह कहना कि बहुते व्यस्त हैं ..थोड़ी थोड़ी देर में व्हाट्स अप्प खोलते हैं ,थोड़ी थोड़ी देर में ट्वीटर और फेसबुक ..और कहते हैं कि व्यस्त हैं बहुत ..पाखंडी कहीं के !
इसलिए खुल के कह के बोलके एलान कर के बुला रहा हूँ ..आइये न, बकलोली की जाय थोड़ी आज …
फेसबुकिया बकलोली .. टवीटर वाली बकलोली .. वही CBI वाले वर्मा जी पर …हॉट टोपिक हैं उ अभी ..!
रूपु कटोरे कटोरे ,सीताराम बोलो रूपु सीताराम , पिंजरे के तोता ..बोलो रूपु कटोरे कटोरे |
वर्मा जी इस्तीफा दे दिए का ? तोता को पढना नही आया ..सीताराम सीताराम ..तो जा तोते जा ..जा रे जा ..!
सीताराम बोल रूपु (रूपु=तोता) सीताराम ..रूपु कटोरे,कटोरे..रूपु कटोरे कटोरे ..!
बचपन में ऐसे ही बतियाते थे सुग्गा से,आज बहुत याद आया हमको,वर्मा जी को भी याद आ रहा होगा न यह आज..! सीताराम कह रूपु ,सीताराम कह रूपु कटोरे कटोरे …!!
– रंजन कुमार