पटना के एक्टर #सुशांत_सिंह _राजपूत ने मुम्बई में खुदकुशी की…
संघर्षों के बाद मिली सफलता के बाद ये हतप्रभ कर देने वाली खबर
एक भावुक व्यक्ति जब रास्ता सुसाइड का चुनता है तो निश्चित रूप से उसके पीछे किसी न किसी बहुत खास अपने के मक्कारी और धोखे के दर्द को संभाल न पाना ही समस्या के मूल में रहता है…!
6 महीने से डिप्रेशन में जो गुजर रहा था उसके साथ परिवार का कौन खड़ा था आज ? उसकी सफलता के सब उपभोक्ता रहे होंगे,दूर दूर के रिश्तेदार भी…पर जब वह डिप्रेशन में चल रहा था सबने छोड़ दिया अकेला…साथ कोई होता खड़ा तो सुसाइडल थॉट से मन हट जाता …!
सुख के सब साथी,दुख में न कोई….यही रीत है यहाँ की …
जब वो जिंदा था कोई नही था पास…और अब मातम में कैसे उमड़ेंगे यही रिश्तेदार यह नजारा टीवी वाले दिखाएंगे ही…
हर आत्म हत्या मुझे झकझोर देती है,क्योंकि काउंसलिंग से अपने जब जब एक जिंदगी को किसी की बचा पाता हूँ तो अद्भुत सुकून मिलता है