बीजेपी किस अनजाने खौफ से हांफ रही है 2024 आमचुनाव को लेकर – एक विश्लेषण

बीजेपी इतना परेशान क्यों हो रही पहली बार राहुल गांधी से..कारण खोजेंगे तो पता चलेगा बीजेपी अनजाने खौफ से 2024 के हांफने लगी है …

बिहार में बीजेपी की सीट कमेगी तय मानिए, बंगाल में, महाराष्ट्र में बीजेपी की सीट कमेगी, कर्नाटक में बीजेपी बहुत कमजोर स्थिति में है, राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी परिस्थिति बहुत अच्छी नहीं है और सीटें जितनी मिली हैं पिछली बार वह सब बचेगी इसपर बीजेपी को खुद भरोसा नहीं है…यूपी में वही 2019 वाली संख्या मिलने में भी शक है…

ये वो राज्य हैं जहां से जीते सांसदों के बल पर बीजेपी सत्ता में है और अब अगर इन सभी राज्यों को मिलाकर जहां बीजेपी खूब मजबूत है 100 सीटें कमी बीजेपी की जो कि हर सीट को एनालाइज करेंगे तो कम होती जाती दिख जाएगी बीजेपी के हाथ से तो बीजेपी को 2024 चुनाव में बहुमत अपने दम पर मिलता नहीं दिख रहा है…

100 का आधा भी कर दें ये मान के कि इतना नुकसान नहीं होगा 50 सीटों का ही नुकसान हो तब भी बीजेपी अपने दम पर बहुमत पाती नहीं दिख रही…

असली घबराहट यही है बीजेपी की, और उसपर ये चुनावी साल में अडानी प्रकरण ने बचा खुचा खेल बिगाड़ दिया है विपक्ष हमलावर है और सरकार के पास कहने को उपलब्धियां ज्यादा कुछ है नहीं …

नेहरू जी की कमियां गिना के 10 साल की सत्ता के बाद वोट मिलेंगे फिर इस बार …बीजेपी को खुद इसकी उम्मीद अब नहीं है…असली खिसियाहट बीजेपी की ये है…

कुल मिलाकर लोकतंत्र भारत का बहुत ही निर्णायक मोड़ पर खड़ा है जहां पहली बार पिछले दस सालों में विपक्ष चुनौती पेश कर रहा है जिससे सत्ता पक्ष में घबराहट देखी जा रही है…!

सशक्त विपक्ष देश की जरूरत है लोकतंत्र की खूबसूरती और सरकार पर नकेल कसने के लिए जरूरी है…!

Dr. Ranjan Kumar

राजनीतिक विश्लेषक
एडिटर इन चीफ

enderportal.com

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top