40% कमीशन वाली बीजेपी की भ्रष्टाचारी सरकार को कर्नाटक की जनता ने उखाड़ फेंका…अब कोई मोदी मैजिक नहीं है, 19 सभाएं, 6 रोड शो मोदी जी के कर्नाटक में करवाने के बाद भी बीजेपी कर्नाटक हार रही है! बोम्मई के रूप में एक निकम्मा नेतृत्व बीजेपी ने कर्नाटक में दिया था जिसे कर्नाटक की जनता ने नकार दिया..! अगर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व अपना नहीं बदलती तो जो विकल्प मौजूद हो विपक्ष का उसे जनता को चुन लेना चाहिए, कर्नाटक ने ये कर दिखाया …
बजरंग बली झूठे लोगों का साथ नहीं देते इसलिए बजरंग बली ने कर्नाटक बीजेपी के भ्रष्ट नेताओ को हिमालय में फेंक दिया… बीजेपी को समझना होगा कि मोदी लहर खत्म हो चुकी है…
योगी लहर बरकरार है यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन जारी है, आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में बीजेपी निकाय चुनाव जीत रही है… बीजेपी योगी जी को केंद्रीय नेतृत्व सौंप दे, और मोदी जी को हिमालय गमन करने कहे… वक्त आ गया है जब मोदी जी हिमालय जाएं… योगी 2024 के पीएम उम्मीदवार बनाए जाने चाहिए वरना बीजेपी का यही हश्र होगा जो कर्नाटक में हुआ है…