कर्नाटक चुनाव की घोषणा से पहले ही कर्नाटक में बीजेपी की हार और कांग्रेस के जीत की संभावना मैने बता दी थी और मेरे आकलन में 125 से 135 सीटें कांग्रेस को 20 से 30 जेडीएस को और 65 से 75 बीजेपी को जा रही थी जिसे तभी मैंने लिखा भी था अपने आर्टिकल में …लगभग उसी जगह पर चुनाव परिणाम रुकेगा ऐसा अभी आ रहे रुझान से नजर आने लगा है …मेरा ये आकलन भी पूर्णतः सही अबतक होता दिख रहा है…
– Dr. Ranjan Kumar
चुनाव विश्लेषक