साहेब ने कर्नाटक की जनता से जाकर बताया कि इन्होंने मुझे 91 गालियां दी…और जनता ने उन्हीं गाली देने वालों को सत्ता दे दी और बीजेपी की सत्ता को उखाड़ फेंका ..मतलब स्पष्ट है कि मिलने वाली गालियां गिनने के लिए आप अगर बैठे हैं पद पर तो जनता को इससे कोई मतलब नहीं है,,जनता के मुद्दे की बात करें और ये बताएं कि मंहगाई काला धन बेरोजगारी इन सब पर किए आपके वादों का क्या हुआ …
भावनात्मक मुद्दों और आपके व्यक्तिगत जीवन में अब जनता की दिलचस्पी नहीं रही…सब समझ गए हैं आप ही इस ब्रह्माण्ड के संचालक हैं आप ही से सब कुछ है ये धरती गगन सितारे…और इस देश में तो आपसे पहले कुछ था ही नहीं…ये सब जान चुके हैं साहेब,अब काम की बात कीजिए मन की बात छोड़िए …
नहीं तो तेलंगाना,,मध्यप्रदेश ,,छत्तीसगढ़ राजस्थान के चुनावों में भी यही हश्र होगा जो कर्नाटक में हुआ है और जो अनैतिक गैर कानूनी खेल महाराष्ट्र में राज्यपाल के माध्यम से खेला गया जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी कड़ी टिप्पणी फैसले में अपने दर्ज किया है उसे देखते हुए महाराष्ट्र में भी सूपड़ा साफ होगा आगे इसकी प्रबल संभावना नजर आ रही है…
देश की जनता जागरूक हुई है,ये अब किसी झांसे में नहीं आनेवाली,यह कर्नाटक के चुनावी नाटक के परिणाम का स्पष्ट संदेश है ..समझ आए और सुधार किए तो ठीक वरना 2024 में 170 सीट भी मुश्किल से मिलेगी बीजेपी को ये याद करिएगा 2024 के परिणाम के बाद …!!
– रंजन कुमार