कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा.. केंद्र सरकार राज्य सभा मे..

बिल्कुल सही फरमाया हुजूर…संस्कारी बीजेपी की यह सरकार,कभी झूठ तो बोलती ही नहीं,,जुमले तो नेहरू जी और कोंग्रेसी उछलते रहे हैं…इतना कर्मठ पीएम देश को न मिला था न ही आगे कभी मिलेगा अब…

तो निष्कर्ष स्वरूप यह कह सकते हैं कि…

लोगो ने नाक बंद कर ऑक्सीजन खींचना ही बन्द कर दिया था और स्वेच्छा से मोक्ष प्राप्ति के लिए मृत्यु को जानबूझकर वरण कर लिया..सरकार और हॉस्पिटल कितनी भी कोशिश करते रहे उनको ऑक्सीजन देने की पर लोगो ने अपनी जिद न छोड़ी जान देने की और वैराग्य भाव से दुनिया से विदा हो गए!

– रंजन कुमार

Similar Posts