mic

तीनो चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिले अप्रत्याशित हार पर शोध करने पहुंचे महाराजा विक्रम जब वरगद के पेड़ पर लटके उस वैताल  से मिले और उसे अपने कंधे पर लादकर ले जाने लगे तो वैताल ने रहस्य खोला यह ..

वैताल बोला, सुनो विक्रमादित्य .. मोदी लहर में भी अपनी सीट न जीत पाने का ताना सुनने वाले मोदी जी के ही एक वजीर ने कसम खायी थी,कोई मोदी लहर बचने ही नहीं दूंगा …और फिर ..

वैताल ने अब महाराजा विक्रम के सामने यह शर्त रख दी .. अगर जानते हुए भी उस वजीर का नाम तुमने सच सच नहीं बताया मुझे तो फिर तुम्हारे सिर के टुकड़े टुकड़े हो जाएंगे ..


महाराजा विक्रम तो फँस गये .. न बोलने की शर्त तोड़ते हुए उन्होंने धीरे से उस वजीर का नाम वैताल के कान में लिया  जो इस प्रसंग के लेखक को सुनाई ही नही पड़ा ..


मगर वैताल तो पेड़ पर वापस जा लटका,क्योंकि महाराज विक्रम ने जुबान खोल दी थी अपनी .. !!

– रंजन कुमार

Similar Posts