चेतन शर्मा का बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा,भूलना चाहेंगे लोग इस चेतन शर्मा को

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सेलेकटर चेतन शर्मा ने इस्तीफा दिया …

पहले खूब अनाप शनाप बकी थी,,सबकी बखिया उधेड़ी थी..बेचारे एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे,,अब वही जानें जो बोला था वही क्रिकेट की दुनिया का असली स्याह सच है या कोरी बकवास करी थी…

अगर सच बोला था तो इस्तीफा बनता ही है क्योंकि यहां सच बोलना ग्लैमर वर्ल्ड का पब्लिक में सबसे बड़ा गुनाह है जनाब और अगर कोरी बकवास करी थी तब भी इस्तीफा बनता ही है…काहे को भड़ास निकाल रहे थे अपने अंदर की नकारात्मकता और कुंठा से ग्रस्त हो तब जब एक जिम्मेदार पद पर बैठे हो…कुछ तो मर्यादा रखते…

खैर चेतन शर्मा भाई ..इस्तीफा तो हर हाल में बनता था तुम्हारा और अब दे दिया,,तो जाओ मौज करो …अपनी क्रिकेट की उपलब्धियों पर खुद ही तुमने सूसू कर दिया है…

कमेंट्री करो टीवी पर जाकर अब और इसे धोते रहो….एक खिलाड़ी चेतन शर्मा मुझे याद है और याद रहेगा,,पर ये चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा कुछ जमा नहीं,,भूल जाना चाहेंगे इसको …!!


– रंजन कुमार

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top