आजादी के अमृत महोत्सव की शानदार शुरुआत बिहार से नीतीश कुमार चाचा ने किया है..बधाई तो बनती है उनको …सहयोगी दल कोई भी हो मुख्यमंत्री वही रहते हैं हर बार ..!! अबकी बार बीजेपी मुक्त नीतीश चाचा की सरकार ..!!
बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री लगता है अग्निवीर योजना में उपमुख्यमंत्री बने थे,,उनका समय आज पूरा हो गया,,रिटायर कर दिया नीतीश कुमार ने …!
पहले भी ऐसी पटकनी दे चुके बीजेपी को नीतीश कुमार चाचा ने फिर एकदम सेम स्टाइल में सेम दांव चलके पटकनी दी है …बिहार बीजेपी नेताओं के लिए शर्म से डूब मरने का दिन है…
ज्यादा सीट जीतकर भी बीजेपी नेतृत्व दूसरे के रहमोकरम पर परजीवी की तरह बिहार में जिंदा रही है अबतक ..हश्र जो हुआ फिर वह वाजिब है…
पूरे देश में शराबबंदी लागू करने के लिए नीतीश कुमार को अगला पीएम बनाया जाय …बढ़िया ही रहेंगे नीतीश कुमार …जुमला नहीं फेंकते हैं ज्यादा और झूठ भी नहीं बोलते हैं …जो कहते हैं वो करते हैं इतनी क्रेडिबिलिटी तो है..!!
– रंजन कुमार 09 अगस्त 2022