बिहार की राजनीति उफान पर,,बीजेपी बिहार के सभी मंत्री इस्तीफा देंगे आज और राजद के साथ जदयू की नई सरकार बनेगी,,
नीतीश कुमार ने फिर वही दांव खेला,,वो जिसके साथ चुनाव लड़ते हैं उसका साथ बीच में छोड़ विपक्ष से मिल सरकार बनाते हैं और मुख्यमंत्री हर बार वही रहते हैं यह दिलचस्प है…
वैसे मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा होंगे तो 2024 का खेल मजेदार होगा ..जब नीतीश चाचा फिर बीजेपी का फुल फॉर्म बताएंगे बड़का झूठा पार्टी..!
20_20 क्रिकेट से ज्यादा मजेदार आजकल राजनीति की पिच है..आरसीपी सिंह को बिहार का एकनाथ शिंदे बना जो खेल बीजेपी करना चाहती थी उसे नीतीश कुमार ने पलट दिया है,अब ईडी और सीबीआई बिहार में खूब रेड मारेगी,उम्मीद है इनकी ड्यूटी बढ़ेगी…
– रंजन कुमार 09 अगस्त 2022