depressed girl sitting
घर के बाहर ही नही घर के अंदर भी नजदीकी रिश्तेदारों के बीच भी बेटियां सुरक्षित नही हैं कब कहाँ से रावण बन प्रकट हो कहना मुश्किल है, काउंसलिंग ने मुझे यही अनुभव दिया है ..
ये यौन विकृत मानसिकता वालों का
युग है बिटिया ,
सावधान रहना, घर से बाहर ही नहीं
घर में भी ,
पिता जैसों से ही नहीं
पिता से भी,
भाई जैसों से ही नहीं,
भाई से भी ,
सिर्फ लुच्चे लफंगो से ही नहीं
धर्म का चोला ओढ़े बाबाओं से भी,जो बड़ी बड़ी बातें करते हों
नारी की इज्जत की,
जो लड़ाई लड़ते हों
महिला अधिकारों की
उनसे भी ,
और तो और
सिर्फ पुरुषों से ही नहीं
कुछ रसूखदारों द्वारा नियुक्त
उनके महिला दलालों से भी !

तुम कहीं भी सुरक्षित नहीं बिटिया,
यह अजीब दौर है ,
सबकी नजरों का केंद्र
सिर्फ तुम्हारा शरीर है
और तुम्हे बचना है
इन भेडिओं से,
घर में भी ,बाहर भी ,
पुरुषों की गिद्ध दृष्टि
है तुम्हारे ऊपर !इस वीभत्स वक़्त में
तुम्हे चलना है कदम से कदम
मिलाकर ,
खुद को बचाकर
तो सावधान रहो बिटिया सावधान ….!!

– रंजन कुमार

Similar Posts