Hindi Poetry : मेरे जाने से गमगीन न होना – Ranjan Kumar

मेरे जाने से गमगीन न होना,
दिल भी छोटा मत करना,
रब से कोई
सवाल भी मत करना..!

फिर आऊँगा मैं
एक उम्र नयी लेकर,
कुछ अधूरे नग्में गुनगुनाने,

उन सबकी मोहब्बतों का
हिसाब चुकाने,

जिनकी मोहब्बतों ने
कर्जदार बनाया है मुझे
वो बेपनाह मोहब्बतें
दे देकर अपनी..!!

– Ranjan Kumar

Leave a Comment