अगला चुनाव मोदी जी और भाजपा अगर हारती है तो भाजपा के आईटी सेल में बैठे जनता को गाली देने वाले धुरंधरों का निश्चित ही बहुत बड़ा योगदान होगा, जो हार को तो पचा नही पा रहे और सरकार की किसी नीति पर सवाल उठते ही सीधे देशभक्ति का प्रमाण पत्र बांटने लग रहे हैं ! .. मोदी जी से गुजारिश है इनपर लगाम लगवाइये वरना लुटिया जरुर डूबेगी इनकी वजह से ..!
और वोटर्स को गाली देने वाले बीजेपी मीडिया सेल के भक्तों से दो शब्द ..
और वोटर्स को गाली देने वाले बीजेपी मीडिया सेल के भक्तों से दो शब्द ..
भक्त होने के लिये किसी की चापलूसी सीखना ज़रुरी है .. चापलूसी नहीं सीख पाये इस लिये भक्त भी नहीं बन सकते किसी के भी .. सही को सही गलत को गलत …जो लगे बेहिचक कहने की आदत है ..!
नसीहत नहीं दीजिये हाँ .. discuss कर सकते हैं .. जरुरी नहीं हर बात में सहमत ही हों दो लोग .!
और राष्ट्रप्रेम तब सिखाने आइये जब देश के लिये कुछ कर के आईये पहले .. मैं देश के नाम 20 साल की जवानी अपनी दे के आया हूँ .. राष्ट्र प्रेम आप ऐसे ही ना सिखायें जनाब .. जो किया हो त्याग कुछ देश के लिये तो वह कहिये ..नहीं तो राष्ट्रवाद ज़ेब में रखिये अपने और थोडी थोडी देर में फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया पर फेंकते रहिये !
जय हिन्द ..!!
– रंजन कुमार