संघ ,बीजेपी और मोदी..सब दिशाहीन दौड़ रहे हैं..अब केवल सत्ता में वापसी ही एकमात्र ध्येय है..7 सालों में मोदी जी ने इस जगह पर पहुंचा दिया है!
राष्ट्रवाद और हिन्दू मुसलमान इंडिया पाकिस्तान के सहारे चुनाव जीत लेने का भरोसा न संघ को है अब न बीजेपी को…
इसलिए ओबीसी आरक्षण कार्ड बाहर आया है अब…!
राजनीति फिर करवट ले रही देश की…अंजाम भविष्य की परतों में दूर कहीं छिपा है!
– रंजन कुमार