कल 10 जनवरी को बीजेपी में हुए मंथन के बाद अंदर की खबर बता रहा हूँ,लगभग 100 से 125 वर्तमान विधायकों को भाजपा यूपी में टिकट नहीं दे रही इस बार…
और जिसे टिकट न मिले उसमें से अधिकतर बागी रुख अख्तियार करेंगे…अब ये बागी किस हद तक बीजेपी का नुकसान करेंगे उसीपर योगी आदित्यनाथ का भविष्य टिका है दुबारा मुख्यमंत्री बनने का…
इसलिये अभी आ रहा हर सर्वे गलत साबित होगा,,असली तस्वीर प्रत्याशी चयन और नामांकन के बाद ही क्लियर होगी हर सीट की,,
पश्चमी उत्तरप्रदेश डिसाइडिंग फैक्टर होगा बीजेपी के लिए,,तो वहीं आप पार्टी कितनी सीट पाती है यह भी एक दिलचस्प फैक्टर होगा यहां..
जिंदा लौट आया मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना के असाधारण से एपिसोड के बाद पंजाब में आप को बढ़त मिल गयी है कोंग्रेस के ऊपर,,पंजाब में आप और कोंग्रेस में टक्कर है अब…तो वहीं उत्तराखंड में बीजेपी की जो हालत है उससे सबको पता है कि वहाँ बीजेपी सरकार गंवा रही है….
दिलचस्प चुनावी पिच सजा है,,धुंआधार बैटिंग बॉलिंग के मजे लीजिये जनाब
– रंजन कुमार