वो पुराने समय मे डाक से मिलने वाले नववर्ष ग्रीटिंग में जो भावनाएँ टांक कर भेजी और प्राप्त की जाती थी और जो उस नव वर्ष की ग्रीटिंग में रिश्ते की दोस्ती की महमहाती सुगंध होती थी वह इस व्हाट्सएप्प के दौर में कहाँ महसूस होती है??
आज भी हजारो की संख्या में ग्रीटिंग कार्ड 2006 से पहले तक के पड़े हैं और उनमें भावनाओ की सुगंध अब भी बरकरार है!
कई वो डाक से ग्रीटिंग भेजनेवाले मित्र आज भी व्हाट्सएप्प पर भी हैं…वही बताएंगे,,वो प्रेम कितना गहरा था,कार्ड खरीदना,,फिर उसपर भावनाएं पिरोना,फिर पोस्ट करना!
वो पवित्र फीलिंग थी एक दूसरे के लिए शुद्ध ..अब तो कॉपी पेस्ट फोरवर्डिंग मेसेज..वो प्रेम कहाँ आता है इसमें फिर वो वाली💐💐
नए कैलेंडर वर्ष 2022 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं सभी के लिए…बीतते हुए 2021 को बिना कोई शिकवा शिकायत विदाई देते हैं और नए कैलेंडर वर्ष 2022 का खुले दिल से स्वागत करते हैं…सब शुभ हो,सब मंगल हो…सर्वत्र प्रेमपूर्ण आनंद का वातावरण हो…सर्वे भवन्तु सुखिनः…💐💐
– रंजन कुमार