Light mood – funny Hindi poetry : अब तो पक गयी फसल बीज जो बोये थे तुमने हृदय पर मेरे – Ranjan Kumar

hair on chest

बीज बोए थे तुमने हृदय पर मेरे
वो फसल लहलहाई खूब ..!

खूब बाल आये प्रिय ..
और अब तो ये पकने भी लगे हैं ..!
बीज तुम्हारे थे जमीन मेरी थी
आ जाओ अगर तो बंटवारा कर लें..
 
इस पकी हुई फसल का 
आधा आधा बटैया जो था यह…!
 
इसके पहले की चूहे छछून्दर और
इनसे पैदा चछूँदर ,मेरे खेत को चर लें ..!!
– रंजन कुमार

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top