gas mask

सांप से भी ज्यादा
जहरीला है आज का इंसान ,
सांप एक बार डस ले तो 
जान पर बन आती है फिर

या तो बचती है
या जान निकल जाती है ! 

इंसानों की फितरत ये
की आस्तीनों में पलते हैं ,
वक़्त मिलते ही हर रोज
फिर डसते हैं !

और पल पल जिन्दगी
दांव पर होती है
उनकी जो उन्हें दूध पिला
पालते हैं आस्तीन में अपने !

बचना है तो बचो इंसानों से
साँपों से नहीं ,
सांप से भी ज्यादा 
जहरीला है आज का इंसान !!

– रंजन कुमार / अल्पना मिश्रा

Similar Posts