गुजरात: ख़ुद को चंद्रयान-3 लैंडर का डिज़ाइनर और इसरो वैज्ञानिक बताने वाला शख़्स गिरफ़्तार!ये एक खबर आज आई जिसपर मेरे एक घनिष्ट मित्र ने मेरा ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इस खबर की लिंक भेजी मुझे !
ऐसे ही बहुत से चंद्रयान 3 को सफल बनाने वाले इसरो वैज्ञानिक और उनके रिश्तेदार आपके भी शहर में मुहल्ले में व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से पैदा हो गए होंगे…!
ये एक पर्सनालिटी डिसऑर्डर है,जो कुंठा से पैदा होती है, एटेंसन सीकिंग जब हद से बेहद हो जाए मन में तो पैदा होता है ये डिसऑर्डर…!
और कोई ऐसा ही अटेंसन सीकर कोई व्यक्ति ऐसे फर्जी लोगों की फर्जी खबर व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाता भी दिखेगा आपको…फलाने का बेटा चंद्रयान,इसरो वाला है फलाने की बेटी ,फलाने का दामाद इसरो वाला है चंद्रयान से जुड़ा रहा …क्योंकि उसे ऐसा कुछ शेयर कर के खुद की उपस्थिति दर्ज करने का अवसर मिल जाता है…
ऐसे लोगों से कह दिया कीजिए,फलाने जी चिलाने जी ने तो बताया नहीं है ये “घोंचू दास” कि उसका बेटा,बेटी दामाद इसरो का है, तू क्यों शोर कर रहा इतना ..?
बतानी हो तो अपनी बता अपना बेटा अपनी बेटी अपने दामाद का हाल …बेगानी शादी में क्यों अब्दुल्ला दीवाना बना घूम रहा भाई ..? लेकिन घूम रहे ऐसे अब्दुल्ला दीवाने जो बेगानी शादी में खूब नाचते हैं …
फेक फर्जी न्यूज व्हाट्सएप और सोशल मीडिया से फैलाने वाले टूल किट ज्यादा सक्रिय हैं आजकल,इनका मजा लीजिए…इनको सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है,,किसी ने ऐसी खबर को सीरियस लिया तो ये बेचारा पकड़ा गया…चंद्रयान का फर्जी क्रेडिट लिए घूम रहा था ….इसरो का फर्जी वैज्ञानिक!कुछ आपके बीच भी घूम रहे होंगे आजकल !
रंजन कुमार 30 अगस्त 2023