तुम बिन कोई वादा किए भी
दस्तूर ए मोहब्बत निभा जाओ तो कोई बात बने…
शाम की मचलती गोधूली में
महताब सा नूरानी चेहरा अपना
हर रोज दिखा जाओ तो कोई बात बने….
तुम मेरे वास्ते कभी कभी
भूलकर अपनी पूरी दुनिया के गम
यूं ही बेवजह भी मुस्काराओ तो कोई बात बने…
मेरे दिल में जब भी तुम्हारा ख्याल मचल उठे
तुम्हें देखने की हसरतें जवां हो
और मेरा दिल तड़प उठे
और तुम दिल की आवाज दिल से ही सुन लो
और फिर तुम यूं ही बेवजह मेरे सामने आ जाओ,
अपनी एक झलक दिखा जाओ …तो कोई बात बने ..
कोई तो वास्ता होगा बहुत पुराना अपना
वरना दिल को कौन भा जाता है
कौन धड़काता है ऐसे दिल को
और कौन इतने करीब आ पाता है…
सुनो जाना,,ये प्यार मोहब्बत की बातें
बिन कहे मेरे तुम भी
यूं ही खुद ब खुद समझ जाओ तो कोई बात बने…
तुम ख्याल बनके धडको मेरे सीने में
और मैं तेरी मोहब्बत में डूब के तुम्हें
अपने गीतों गजलों में उकेरूं
पल पल हरपल तुम्हें गुनगुनाऊं तो कोई बात बने… !!
– रंजन कुमार 21 फरवरी 2023