जब सर जेटली ने बजट भाषण नही पढा इस बार BJP सरकार की तब बहुत कुछ अच्छा देखने को मिला न ..कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल सर के पिटारे से ..
आया बजट कुछ अच्छा सा कार्यवाहक वित्त-मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा
निम्न मध्यवर्ग को केन्द्रित इसबार एक संतुलित वजट,जिससे समाज के उस तबके को फायदा मिलेगा जो सच में जरूरतमंद था !
वित्त मंत्रालय भारत सरकार का जल्दी ही अगर सर जेटली से मुक्त हो तभी आएंगे शायद अच्छे दिन ..मोदी सर ने जो सपना दिखाया था वह अच्छे दिन की मार्ग में लगता है जेटली सर ही तो नहीं आ रहे थे ..? शक होता है न लोगों को ..उनके लिए अधिकतर जनता की ओपिनियन तो यही है ..खैर अच्छे दिन आये थोड़े से आखिकार आखिरी अंतरिम वजट में इस सरकार के !!
निम्न मध्यवर्ग खुश हुआ,किसानों को भी थोड़ी बहुत राहत जरुर मिलेगी इस वजट से ! जो प्रावधान किये गये हैं उनके लिए वह काफी तो नहीं मगर एक बेंचमार्क सेट जरुर करेंगे ये क्योंकि पहली बार यह प्रावधान किया गया है जिसे बाद में और बेहतर किये जाने की उम्मीद रख सकते हैं !
आज जब जेटली सर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ..तभी आज आया बजट कुछ अच्छा सा ..वरना कोई उम्मीद थी क्या किसी को ..? वैसे ईश्वर जेटली सर को स्वस्थ रखें ..गेट वेल सून सर..!
– रंजन कुमार