मुंदती हुयी आँखों के चारो ओर सिमटती हुयी दुनिया

army cap

मुंदती हुयी आँखों के चारो ओर
सिमटती हुयी दुनिया,
और बुझता हुआ  ,
जिन्दगी का चिराग !

कह देना सितारों से
आकर ले जाएँ ,
कुछ अनकहे से शब्द सन्देश,
मेरे उन सब अपनों के लिए ,
जिनकी आशाओ का केंद्र था मै ,
शहादत से पहले तक !

सरहद थी सामने ,
निगाहों में जुनून था,
और माँ भारती से किया
वह वादा भी ,
जिसे पूरा करते करते ,
कुछ वादे अधूरे छोड़े जा रहा हूँ …

मुन्नू की सायकिल का ,
बाबू की आँखों के इलाज का ,
अम्मा की मन्नत पूरी करवाने का ,
और तुझसे किया वादा भी ….
फिर मिलने का ….!

आयेंगे मेरी शहादत पर
अपनी रोटी सेंकने
कुछ सियासतदान, कुछ हुक्मरान ,
कह देना उनसे ,
मै कायर नहीं था
उन सबकी तरह ,
जो कर सकता था कर गया !

आंसू मत बहाना मेरी खातिर ,
अंगारे पैदा करना
उन आसूंओं के एवज में ,
और देना सीख
अपने मुन्नू को ,
मै तो लड़ मरा सरहद पर,
दुश्मनों से ..

उसे लड़ना है घर के अंदर
छुपे उन शैतानो से,
जिन्होंने दलाली खायी ,
सैन्य सामानों की खरीद में ..

और मैंने खाई गोली ,
उनकी दलाली के एवज में ,
मेरी शहादत तभी सफल होगी ,
जब उखड जायेगा तम्बू ,देश के दलालों का !

मुंदती हुयी आँखों के चारो ओर
सिमटती हुयी दुनिया
और बुझता हुया
जिन्दगी का चिराग !

कह देना सितारों से
आकर ले जाएँ ,
कुछ अनकहे से शब्द सन्देश,
मेरे उन सब अपनों के लिए ,
जिनकी आशाओ का केंद्र था मै,
शहादत से पहले तक !!

– रंजन कुमार 

Share the content:
Ranjan Kumar
Ranjan Kumar

Founder and CEO of AR Group Of Institutions. Editor – in – Chief of Pallav Sahitya Prasar Kendra and Ender Portal. Motivational Speaker & Healing Counsellor ( Saved more than 120 lives, who lost their faith in life after a suicide attempt ). Author, Poet, Editor & freelance writer. Published Books : a ) Anugunj – Sanklit Pratinidhi Kavitayen b ) Ek Aasmaan Mera Bhi. Having depth knowledge of the Indian Constitution and Indian Democracy.For his passion, present research work continued on Re-birth & Regression therapy ( Punar-Janam ki jatil Sankalpanayen aur Manovigyan ).
Passionate Astrologer – limited Work but famous for accurate predictions.

Articles: 424

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *