जो जलता चिराग बरसात में हो तो ?

lamp near window

सोचो हम .. इक दुसरे के 
कुछ इतने पास में हों तो ?

बेशक हजारों मीलों .. का ,
फासला दरमयान में हो तो ?

वादा – ए – वफ़ा के सिर्फ ,
बहाने , महेज कुछ भी नहीं ,

तेज हवाओं की तो .. बात छोड़ो ,
जो जलता चिराग बरसात में हो तो ?

– Vvk

Leave a Comment