Hindi Poery : दुनिया भर के जख्म लिए आये पहलू में उस के

दुनिया भर के
जख्म लिए आये,
पहलू में उस के..
यह सोच के
कि वो तो  समंदर है ..
अपने प्यार से ,
भर देगी दामन.!

मगर नमक मला

जख्मो पर ,
मेरे उसने ..
मेरे लिए तो बस 
यही शेष था 
उसके पास भी ..!!

– रंजन कुमार

Leave a Comment