अपने सगे चाचा ने तीन साल की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म ..यह हमारे बरेली की घटना है जो अभी अखबारों की सुर्खिओं में है यहाँ !
इतने कानूनों के वावजूद भी छोटी छोटी बच्चियों से बलात्कार नही रुक रहा ..दुर्भाग्यपूर्ण है यह ..!
बलात्कार की जो सजा कानून देती है उससे ऊपर बलात्कारी के लिए एक सजा ये भी जरूर होना चाहिए की बलात्कारी का जननांग काट दिया जाये जिससे कभी फिर किसी से बलात्कार की सोच भी न पनपे दुबारा..
वाजिब समाधान यही है और इससे न सिर्फ समस्या कम होगी ऐसी मानसिकता से ग्रस्त सामाजिक नर पिशाचों के मन में एक खौफ पैदा होगा ..विधायिका ऐसे कानून बनाये इसके लिए समाज मे जोरदार तरीके से अब यह मांग उठनी चाहिए ..!
कबतक देखते रहेंगे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा लहुलुहान होती छोटी छोटी बच्चियो को मौत के मुंह में जाते हुए यूँ ही ..? कारगर समाधान कोई न कोई खोजना ही होगा हमे इस सामाजिक अपराध के समूल निवृति के लिए ..!
कबतक देखते रहेंगे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा लहुलुहान होती छोटी छोटी बच्चियो को मौत के मुंह में जाते हुए यूँ ही ..? कारगर समाधान कोई न कोई खोजना ही होगा हमे इस सामाजिक अपराध के समूल निवृति के लिए ..!
रंजन कुमार