JUST AROUND THE GLOBE

आज के मुख्य समाचार ये हैं ..
1. तीन तलाक के विधेयक पर आज लोकसभा ने बहस के बाद इसे कोंग्रेस के वाकआउट के वावजूद पास किया, राज्य सभा विपक्ष के हंगामे के बीच कल तक के लिए स्थगित !
2. एन आई ए ने दस से ज्यादा संदिग्ध ISIS आतंकी पकड़ने के बाद कई स्थानों पर उनकी निशानदेही पर की सघन छापेमारी ..देश को दहलाने की साजिश नाकाम ..!
3. बुलन्दशहर हिंसा का मुख्य आरोपी पकड़ा गया ..!
4. मुम्बई में रिहायशी इमारत में लगी आग, तीन की मौत की खबर है अबतक ..राहत और बचाव कार्य जारी !
इतिहास में आज का दिन ..
1. 1797 में आज के ही दिन मिर्जा ग़ालिब का जन्म हुआ था, आगरा उत्तरप्रदेश में ..!
2. 1911 में आज के ही दिन पहली बार जन गन मन गाया गया था कोंग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में !
3. बेनजीर भुट्टो की हत्या आज के दिन ही हुयी थी 2007 में ..
4. 2013 में मशहूर अभिनेता फारुक शेख का निधन हुआ था ..
5. तुर्की में 1939 में आज के दिन लगभग चालीस हजार लोगों की मौत हुयी थी ..!
अभी के लिए इतना ही, फिर मिलेंगे कल रात, कल की सुर्खिओं के साथ कल के इतिहास पर नजर डालते हुए … शुभ रात्रि!!
सम्पादक ,
– रंजन कुमार