लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पार जाकर भारतीय वायु सेना के फाइटर ने आज सुबह साढे तीन बजे बड़ी कार्यवाई की और आतंक के कई ठिकानों को तबाह किया ! आ रही खबरों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 विमानों ने बम बरसाए !
पाकिस्तान के बालाकोट मुजफ्फराबाद और चकोटी में इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है और पाकिस्तान के आतंकिस्तान को माकूल जवाब भी दिया गया है !
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए कायराना आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे और सेना ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेनेवाले पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पर पुख्ता कार्यवाई का भरोसा भी दिया था देश को ..!
पाकिस्तान जिस भाषा को समझता है उसे उसी की भाषा में समझाने की जरूरत भी थी ! पहली बार भारतीय वायु सेना के विमानों को आतंकी अड्डों को तबाह करने में लगाया गया है ! देखना है पाकिस्तान अपनी आज की इस तबाही का इश्तहार किस तरह से दुनिया को बांटता है !
भारतीय वायु सेना के विमानों की महज 21 मिनट की कार्यवाई में पाकिस्तान सीमा में भारी तबाही की खबर है,कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किये गये हैं ! अपुष्ट खबरों के मुताबिक 200 से 300 आतंकिओं के मारे जाने की खबर है !
– रंजन कुमार