रानी लक्ष्मीबाई इन्टर कॉलेज बरेली में कानपुर की लेखिका, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा की पुस्तक “खामोश सदाएँ” का विमोचन कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री जसवन्त सिंह भाकुनी प्रदेश अध्यक्ष EXWCC (Ex-Servicemen Welfare Co-ordination Committee) एवं विशिष्ट अतिथि – महासचिव EXWCC – श्री राकेश विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष – EXWCC कैप्टन रामलाल एवं महासचिव कैप्टन अरविन्द कुमार द्वारा सम्पन्न हुआ। पुस्तक की लेखिका श्रीमती प्रतिभा मिश्रा एवं सम्पादक डॉ रंजन कुमार हैं।
मंच का संचालन श्री मुकेश सिंह रक्सेल ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन रामलाल एवं श्री जसवन्त सिंह भाकुनी जी ने किया। कार्यक्रम में श्री प्रथमेश गुप्ता, श्री एमपी वर्मा, ठाकुर श्री नेत्र पाल सिंह, श्री प्रेमपाल सिंह पटेल, श्री नरेश पाल, श्री प्रेम प्रताप, श्री धर्मेश कुमार, श्री अनिल कुमार सक्सेना, श्री राम गोपाल यादव, श्री भूदेव पाल मौर्य, कैप्टन चितरंजन घोष, श्री सत्यवीर सिंह चौहान, श्री प्रदीप सागर, श्रीमती कमलेश सक्सेना, श्रीमती नीमा देवी, श्रीमती रानी देवी, संस्थापक एवं अध्यक्ष पल्लव साहित्य प्रसार केंद्र – श्रीमती अल्पना मिश्रा, श्री अमित कुमार सक्सेना, श्री विनीत कुमार, श्री विवेक कुमार, श्री प्रतीक सिंह, श्री वेदांत शुक्ला, श्री बबलू सैनी के साथ भारी मात्रा में पूर्व सैनिकों और अन्य साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति बनी रही।
लेखिका श्रीमती प्रतिभा मिश्रा एवं प्रधान सम्पादक, पल्लव साहित्य प्रसार केंद्र – डॉ रंजन कुमार के साथ-साथ अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखें और इस प्रकार भव्य तरीके से पुस्तक – “खामोश सदाएँ” का विमोचन उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री जसवन्त सिंह भाकुनी के द्वारा संपन्न हुआ।
पल्लव साहित्य प्रसार केंद्र के प्रधान संपादक डॉ रंजन कुमार ने स्वर्गीय श्री इंदु शेखर मिश्रा जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला और यह बताया कि किस प्रकार स्वर्गीय श्री इंदु शेखर मिश्रा जी के अप्रकाशित रह गए साहित्यिक रचनाओं ने पल्लव साहित्य प्रसार केंद्र की नीव की प्रेरणा भरी और खामोश सदाएँ, पल्लव साहित्य प्रसार केंद्र की बारहवीं (12th) पुस्तक है।
– विनीत कुमार