गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर श्री मुकेश सिंह रक्सेल जी ने अपने निजी निवास मुंशी नगर, बरेली में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर श्री मुकेश सिंह रक्सेल जी की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु सिंह जी, औऱ उनके परम मित्र विश्व आइज न्यूज़ के संस्थापक एवम संपादक श्री विपिन शर्मा जी साथ मे उपस्थित रहे!
इस तरह के सेवा भाव की प्रेरणा से जन-जन का ह्रदय आलोकित हो क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है!
Compiled and Edited By: Ranjan Kumar
( Editor-in-Chief: AR Web News Portal )