Beej Mantra – ॐ ऐं सरस्वतयै नमः सरस्वती बीज मंत्र है – ‘ ऐं ‘ इसमे ‘ ॐ ‘ पहले और ‘ सरस्वतयै नमः ‘ बाद में लगाकर आप वाणी और विद्या सिद्धि आसानी से कर सकते हैं!
30 जनवरी को वसत पंचमी है और यह बहुत शुभ दिन होता है वाणी और सरस्वती मन्त्र सिद्धि के लिए जो कि बहुत सरल है और संसार में यह वाणी सिद्धि आपको यश देता है और गौरव पूर्ण पद प्रतिष्ठा भी प्रदान करता है ..
उन सबको जो सरस्वती माता की भक्ति करते हुए अपने शिक्षा के दम पर आजीविका की प्राप्ति का यत्न इस दुनिया में करते हैं ! जिनकी भी आजीविका किसी नौकरी से चल रही है ,जिन्होंने अपने पढाई के बल पर कुछ किया है या करना चाहते हैं ,,प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता चाहते हैं वो सरस्वती मंत्र द्वारा वाणी सिद्धि और विद्या सिद्धि करें जिससे उनको जीवन में सफलता अवश्य मिलती है ..
वीडिओ में माँ सरस्वती मन्त्र ..वसंत पंचमी के दिन इसका प्रयोग कर सिद्ध करें मन्त्र और जिह्वा अपनी और जीवन में आ रही परेशानिओं और असफलता से मुक्ति पाएं ..!
वैदिक मन्त्रों में अपनी बहुत शक्ति है ..आपको अगर यह प्रयोग करना आ गया सरल मन्त्र कुछ तो आपकी परिस्थिति बदल जाएगी ..
रंजन कुमार 

Similar Posts