एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस सत्यम बारात घर बदायूं रोड करगैना बरेली में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिस मीनू खरे(डायरेक्टर आकाशवाणी बरेली ) द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
गौरव सेनानी पत्रिका souvenir के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। महासचिव राकेश विद्यार्थी ने कमेटी का लेखा प्रस्तुत किया।
रक्त दाताओ का सम्मान, मेधावी छात्रों का सम्मान, वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो एवम महिलाओ हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अंत मे स्वादिष्ट बड़ा खाना का आयोजन किया गया । भारी संख्या में पूर्व सैनिकों एवम परिवारों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव जे एस भाकुनी ने तथा संचालन प्रख्यात कवि कमल सक्सेना ने किया। विशिष्ट अतिथि कर्नल बृजेन्द्र सिंह ( कर्नल वेटरन), कर्नल (अव प्रा )पुरुषोत्तम , ले कर्नल (अव प्रा )ऎल ऐन त्रिवेदी ,रमेश चंद्रा (कार्यक्रम अधिशासी आकाशवाणी बरेली)रहे। जे एस भाकुनी(प्रदेश अध्यक्ष ) ,आर के विद्यार्थी(प्रदेश महासचिव ), कप्तान रामलाल( ज़िला अध्यक्ष बरेली), अजय शर्मा (ज़िला महासचिव ), रामसेवक अग्निहोत्री( अध्यक्ष करगैना इकाई), धनंजय शर्मा( संगठन सचिव), मुकेश सिंह रक्सेल( संगठन सचिव), इकबाल हुसैन (प्रदेश उपाध्यक्ष )।
Picture Courtesy: Shri Mukesh Singh Raksel
Compiled and Edited By: Ranjan Kumar
( Editor-in-Chief: AR Web News Portal )