पाकिस्तान के रेल मंत्री को डर सता रहा है मोदी 2019 जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करवा सकते हैं फिर से ..!
आमीन! आपके मुंह मे घी शक्कर .. आपकी आशंका सच साबित हो तो मजा आ जाय..
हिंदुस्तान की जनता एकमत से यह चाहती है कि आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान में बंद हो, हर जगह अमन कायम हो और इसका रास्ता अगर सर्जिकल स्ट्राइक से होकर जाता है तो हिंदुस्तान की फौज इसकी क्षमता रखती है और अगर यह राजनीतिक मजबूरी भी हो पीएम मोदी की तो भी देश इसका सहर्ष स्वागत करेगा !
वैसे अच्छे लग रहे थे इमरान खान के ये डरे हुए वजीर टीवी पर .. खौफजदा चेहरा .. डरना भी चाहिए आपको श्रीमान !