अहमदाबाद के अस्पताल में आईसीयू में आग लगने से 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत..!
मुख्यमंत्री को अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिए..
इसके पहले कोर्ट ने गुजरात के अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बेहद गम्भीर टिप्पणी की थी महीने दिन पहले,फिर भी परिस्थितियां नहीं बदली!
ये उस गुजरात का ये हाल है जो मोदी जी के विकास मॉडल के रूप में जाना जाता है…13 साल मोदी जी ने विकास किया गुजरात का और उसके बाद से लगातार बीजेपी के मुख्यमंत्री विकास का जहां ढोल पीटते रहे हैं वहाँ अस्पतालों में यह हद दर्जे की लापरवाही है तब भी जब कोर्ट ने इतनी लताड़ महीने दिन पहले लगाई हो ..!
मुख्यमंत्री न सम्भाल पा रहे हों व्यवस्थाएं तो इस्तीफा देना बेहतर विकल्प है…!
अब ट्वीट कर इन 8 लोगो की मौत का मातम मनाया जाएगा नेताओ द्वारा..और मामला खत्म …
एकाउंटेबिलिटी बड़े लेबल पर कब फिक्स होगी वैसी जैसी राजनीतिक परम्परा लाल बहादुर शास्त्री ने रेल दुर्घटना पर इस्तीफा देकर दिया था …
सोचिएगा जरूर ….मामला बीजेपी बनाम कोंग्रेस न कर केवल न्याय के लिए और हर अयोग्य को इस सिस्टम से बाहर करने के लिए आवाज उठाइये…!
रंजन कुमार