आ इन डूबती नब्जों का सहारा बन जा
दम तोडती उम्मीदों का किनारा बन जा !
एक अंधेरी रात है ,उम्मीद नहीं अब कोई,
पथ दिखलाने को तू एक सितारा बन जा !
अब तो वफाओं पे भी ऐतबार नहीं होता है,
कहते हैं लोग मुझे तू भी आवारा बन जा !
तेरे बिन अब तो कौन रास रचाए कान्हा,
नफरतों की दुनिया में जश्ने बहारा बन जा !
देख मेरी दुनिया में हर तरफ अँधेरे हैं ,
रौशनी मिलेगी तभी तू जो हमारा बन जा !
आ इन डूबती नब्जों का सहारा बन जा
दम तोडती उम्मीदों का किनारा बन जा !!
दम तोडती उम्मीदों का किनारा बन जा !
एक अंधेरी रात है ,उम्मीद नहीं अब कोई,
पथ दिखलाने को तू एक सितारा बन जा !
अब तो वफाओं पे भी ऐतबार नहीं होता है,
कहते हैं लोग मुझे तू भी आवारा बन जा !
तेरे बिन अब तो कौन रास रचाए कान्हा,
नफरतों की दुनिया में जश्ने बहारा बन जा !
देख मेरी दुनिया में हर तरफ अँधेरे हैं ,
रौशनी मिलेगी तभी तू जो हमारा बन जा !
आ इन डूबती नब्जों का सहारा बन जा
दम तोडती उम्मीदों का किनारा बन जा !!