रीढ़ हीनों से रीढ़ वालों का रिश्ता जीव शास्त्र ने बताया है कभी ?

earthworm

कोई जलतरंग सा नहीं बजा 
मन में ,
हवाएं भी बहती नहीं दिखी 
और 
न ही चिडिओं ने कोई राग छेड़ा 
नयी सी,
जैसा की अक्सर देखता हूँ फिल्मों में..
पढता हूँ कहानिओं में !


हालांकि मौसम खुशनुमा था
जब वह मिला था फिर
बरसों बाद मुझे !


मेरे हाथ को हाथों में लेकर
कहा कुछ उसने ,
अपनापन दिखाते हुए..
जो मैंने सुना ही नहीं ,
क्योंकि 

अहसास अपनापन का,
नहीं था कहीं भी, उन हाथों में
जिनमे मेरे हाथ वह पकडे हुए था !


चला गया है अब वह
एक लिजलिजापन छोड़ ,
अपने पीछे !


और केंचुयें रेंगते हो जैसे
मेरे चारो ओर,

मेरे हाथों पर भी
यह अहसास बचा है हर तरफ !


मैं घिर गया हूँ रीढ़ हीन
रेंगते केंचुओं के बीच…

ओ रब्बा ..
ये कौन सी दुनिया है ?


और इनमे क्या
कभी कहीं कोई अपना भी था ?
रीढ़ हीनों से रीढ़ वालों का,
रिश्ता जीव शास्त्र ने बताया है कभी ?


रंजन कुमार 

Share the content:
Ranjan Kumar
Ranjan Kumar

Founder and CEO of AR Group Of Institutions. Editor – in – Chief of Pallav Sahitya Prasar Kendra and Ender Portal. Motivational Speaker & Healing Counsellor ( Saved more than 120 lives, who lost their faith in life after a suicide attempt ). Author, Poet, Editor & freelance writer. Published Books : a ) Anugunj – Sanklit Pratinidhi Kavitayen b ) Ek Aasmaan Mera Bhi. Having depth knowledge of the Indian Constitution and Indian Democracy.For his passion, present research work continued on Re-birth & Regression therapy ( Punar-Janam ki jatil Sankalpanayen aur Manovigyan ).
Passionate Astrologer – limited Work but famous for accurate predictions.

Articles: 422

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *