Dear ranjan ji pranam
Aap kripya hanuman ashtak ka meaning samjhasaktein hai Kya. Hanuman astak recite kartein samay samajh ke bolnga to yah mere dusre bhakton ke liye bhi useful rahega thank you.. Dhanyavad
Jaime neem karoli baba ki .. Jai hanuman Jai Sri ram !!!
इस सप्ताह की व्यस्तता के कारण थोड़ा वक्त लग गया आपको उतर करने में ,,आपने जो समझना चाहा है हनुमानाष्टक का अर्थ सरल शब्दों में यह आज रिकोर्ड कर दी है अपनी आवाज में,,कल तक यह पब्लिश हो जाएगा चैनल पर और लिंक यहाँ आपके साथ साझा कर देंगे ..!
आपके इस प्रश्न ने अति प्रसन्नता दी मुझे और मुझसे और चैनल से जुड़े लोगों को भी को भी आपके इस प्रश्न से लाभदायक ज्ञानवर्धक वीडियो मिलेगा..इस प्रश्न का स्क्रीन शौट आपके नाम के साथ विडिओ में उपयोग किया जा रहा है ..हार्दिक आभार !
हनुमान चालीसा में यह है हनुमानाष्टक ..
बाल समय रवि भक्षि लिओ तब
तीनहुं लोक भयो अंधियारों ,,
ताहि सो त्रास भयो जग को
यह संकट काहू सो जात न टारो..
देवं आनि करी विनती तब
छांडी दियो रवि कष्ट निवारो ..
नहीं जानत है जग में कपि
संकट मोचन नाम तिहारो..(१)
इस तरह से आठ पद हैं इस खंड में इसे संकट मोचन हनुमान जी का हनुमानाष्टक कहा जाता है ..इसे शब्द शब्द पूरे ध्यान से पढने की जरूरत है पूरे भाव से भाव में शब्दों में डूब के तो इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं !
इसकी मीनिंग आपने पूछा है ..इसकी मीनिंग भी समझाकर लिख दूंगा ..सरल हिंदी में ..एक दो दिन वक्त लगेगा,थोड़ी व्यस्तता ज्यादा है ! कल सम्भव हुआ तो टाइम मिला तो रात को 9 बजे यू ट्यूब पर लाइव इसे बता दूंगा आकर या इसे रिकोर्ड कर पोस्ट कर देंगे ..यहाँ भी लिखकर पोस्ट कर दूंगा ..दो दिन वक्त चाहिए,
जय श्री राम ..!!