जबसे तुमने इन राहों से आना जाना छोड़ दिया है ,
सच कहता हूँ कोयल ने भी गाना गाना छोड़ दिया है !
सच कहता हूँ कोयल ने भी गाना गाना छोड़ दिया है !
देखी हालत मेरी जबसे क्या इश्क में सहना पड़ता है ,
उस दिन से परवानो ने शम्मों पर जलना छोड़ दिया है !
उस दिन से परवानो ने शम्मों पर जलना छोड़ दिया है !
कल सबब पूछने आये थे मुझसे गुमनाम परिंदे कुछ ,
तोतों ने मैंनों से कल से ही प्यार जताना छोड़ दिया है !
तोतों ने मैंनों से कल से ही प्यार जताना छोड़ दिया है !
खफा हो तुम ये जान गयी है जिस दिन से मेरी दादी ,
हद तो ये है उसने भी दादू से बतियाना छोड़ दिया है !
हद तो ये है उसने भी दादू से बतियाना छोड़ दिया है !
इन सबकी सुधि लो तुम मेरा क्या तुम बिन रह लूँगा ,
सब लोग कहेंगे मजनू ही तो बाल कटाना छोड़ दिया है !
सब लोग कहेंगे मजनू ही तो बाल कटाना छोड़ दिया है !
रंजन कुमार